कोलकाता की एक रिपोर्ट के अनुसार, जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक आर.एस.सोढी ने कहा कि अमूल पश्चिम बंगाल के संक्रिल में दुध प्रसंस्करण संयंत्र की स्थापना करेगा।
इस संयंत्र को स्थापित करने में लगभग 15 महीनों का वक्त लगेगा और 250 करोंड़ रुपए का खर्च होगा। वहीं यह इकाईं प्रतिदिन 15 लाख लीटर दुध का उत्पादन करेगी। वर्तमान में जीसीएमएमएफ ने कोलकाता में तीन इकाइयों का परिचालन शुरू किया हुआ है।
श्री सोढ़ी ने कहा कि अगले कुछ सालों में जीसीएमएमएफ दुध का उत्पादन बढाने के लिए लगभग पांच हजार करोड़ रुपए तक का निवेश करेगा और 10 नए संयंत्रों की स्थापना की जाएगी।
ताजे निवेश से कंपनी अपने वार्षिक कारोबार में 50 हजार करोड़ रुपए तक की बढोतरी कर सकता है, सोढ़ी ने कहा। गौरतलब है कि वर्तमान में जीसीएमएमएफ के पास दुध के 51 संयंत्रों है जिनमें से 41 गुजरात में स्थित है।