हमने सहकारी नेताओं एवं सहकारी आंदोलन से जुड़े लोगों के लिए एनसीयूआई चुनाव कार्यक्रम का विवरण निचे दिया है। जैसा कि आप सब जानते है कि एनसीयूआई सहकारी आंदोलन का देश में शीर्ष संस्था है।
चुनाव का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार है:-
1. 26 फरवरी 2015 को 11 बजे पात्र मतदाताओं की सूची का प्रकाशन होगा।
2. 13 मार्च 2015 को 2 बजे तक उम्मीदवार अपना नामांकन भर सकते है।
3. 13 मार्च 2015 को 3 बजे भरे हुए नामंकनों की समीक्षा की जाएगी।
4. 13 मार्च 2015 को समीक्षा के बाद वैध नामांकनों की सूची जारी की जाएगी।
5. 14 मार्च 2015 को तीन बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकता है।
6. 14 मार्च 2015 को साढ़े पांच बजे तक उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी होगी।
7. 16 मार्च 2015 को 11 बजे से 1 बजे तक मतदान होगा, यदि आवश्यक हुआ तो।
8. मतदान के तुरंत बाद वोटों की गिनती और परिणामों की घोषणा की जाएगी।
गौरतलब है कि 16 मार्च 2015 को 11 बजे से 1 बजे तक दिल्ली के अगस्त क्रांति मार्ग पर स्थित एनसीयूआई परिसर में विशेष आम बैठक का आयोजन किया जाएगा। चुनाव की प्रक्रिया चुनाव अधिकारी वी.पी.सिंह की निगरानी में होगा।
16 मार्च को नव निर्वाचित शासी परिषद के सदस्य एनसीयूआई बोर्ड रूम में संस्था के नए अध्यक्ष एवं दो उपाध्यक्ष को चुनेंगे।
वर्तमान में एनसीयूआई की शासी परिषद में सरकारी अधिकारी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी समेत 21 सदस्य हैं।