इफको के प्रबंध निदेशक डॉ यू एस अवस्थी ने एनसीयूआई के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुनाव जीतने पर डॉ चन्द्र पाल सिंह यादव को बधाई दी।
इफको के प्रबंध निदेशक ने पहले भी श्री यादव के राज्यसभा सदस्य बनाने पर खुशी व्यक्त की थी। एक ट्वीट में उन्होंने आशा व्यक्त की थी कि संसद में उनके जैसे एक वरिष्ठ सहकारी की उपस्थिति से इस क्षेत्र की चिंताओं को अब नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। हाल के वर्षों में दोनों नेताओं को एक दूसरे के करीब होते देखा गया है।
अवस्थी और चन्द्र पाल के सीधे संवाद करने से चीजें बदल गई हैं। उन्होने आईसीए के चुनाव में सहयोग किया जिससे इफको उम्मीदवार को आईसीए में भेजा जा सका।
आदित्य यादव की भूमिका भी उल्लेखनीय है। शिवपाल सिंह यादव के बेटे होने के नाते वह अवस्थी और चन्द्र पाल दोनों के प्रिय हैं। चन्द्र पाल के समर्थन से इफको के निदेशक प्रमोद कुमार सिंह का चुनाव संबंधों को और पुख्ता करता है।
भारतीय सहकारिता से बात के दौरान कई लोगों ने महसूस किया कि दोनों नेताओं का गठबंधन सहकारी आंदोलन को और मजबूत कर सकता है।