भारतीय रिजर्व बैंक ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर स्थित चौडेश्वरी सहकारी बैंक के निर्देशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है।
रिजर्व बैंक ने निर्देशन की तारीख को 1 मार्च 2015 से लेकर 31 अगस्त 2015 यानि छह महीने की अवधि के लिए बढ़ा दिया है जो समीक्षाधीन होगा। गौरतलब है कि बैंक 28 अगस्त 2014 से निर्देशन में है।
आरबीआई ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35क(1)[बैंकिंग रेग्युलेशन ऐक्ट, 1949 के साथ पठित](यथा सहकारी समितियों के लिए लागू) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए ये निर्देशन जारी किया है।
रिजर्व बैंक ने साफ किया है कि निर्देशन जारी करने का यह मतलब नहीं लगाया जाना चाहिए कि आर बी आई बैंक की वित्तीय स्थिति से संतुष्ट है।