इफको

इफको के सयुंक्त प्रबंध निदेशक एफएआई के अध्यक्ष बने

पीटीआई की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इफको के सयुंक्त प्रबंध निदेशक – श्री राकेश कपूर को दो वर्ष की अवधि के लिए फर्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफ.ए.आई.) के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया है।

इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. अवस्थी ने श्री कपूर को एफएआई के लिए निर्वाचित होने पर बधाई दी। एफएआई के बोर्ड में प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष सहित सभी महत्वपूर्ण लोगों को दिखाया गया है। इफको के प्रबंध निदेशक इनमें से एक हैं।

श्री कपूर एक आईआरएस अधिकारी हैं। वह अपने नरम वर्ताव और दोस्ताना स्वभाव के लिए लोकप्रिय है। हाल ही में हुई एफएआई के बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया था। इफको के कई अधिकारियों ने भारतीय सहकारिता से बातचीत में बताया कि उनके विचार में इफको की सफलता के पीछे अवस्थी और कपूर का जादू है।

उक्त विज्ञप्ति के अनुसार इफको दुनिया की सबसे बड़ी सहकारी उवर्रक कंपनी है जिसका वर्ष 2013-2014 का टर्न-ओवर 3.5 बिलियन डालर का रहा। कपूर 2017 में होने वाली अगली वार्षिक आम सभा तक कार्यभार संभालेंगे – एफएआई ने कहा।

श्री कपूर का निर्वाचन पूर्व अध्यक्ष एस.एस.न्नदुरदीकर के स्थान पर हुआ है।

भारतीय उर्वरक क्षेत्र का सालाना कारोबार 1.3 लाख करोड़ रूपय का है।

विज्ञप्तिनुसार भारत दुनिया में उर्वरकों का दूसरा सबसे बडा उपभोक्ता और तीसरा सबसे बड़ा निर्माता है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close