कॉरपोरेटर

चंद्रपाल संसदीय पैनल छोड़ सकते है

भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ के अध्यक्ष डॉ चंद्रपाल सिंह यादव रसायन और उर्वरक पर संसदीय स्थायी समिति के पैनल से बाहर निकल सकते है। गौरतलब है कि यादव कृभको के अध्यक्ष है, इंडियन एक्सप्रेस के अमिताभ रंजन ने यह खबर दी है।

गौरतलब है कि जब यादव को संसद का सदस्य चुना गया था तब यादव कृभको के उपाध्यक्ष थे, लेकिन बाद में उन्हें बहुराज्य सहकारी समिति के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया। संसदीय समिति कई संवेदनशील मुद्दों जैसे उर्वरक के मूल्य निर्धारण, सब्सिडी, उत्पादन, आयात, निवेश पर निर्णय लेती है।

सूत्रों का कहना है कि न तो यादव ने और न ही स्थायी समिति के अध्यक्ष आनंदराव अडसुल ने लोक सभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को मुलाकात कर इस नियुक्ति के बारे में सूचित किया था।

हालांकि, यादव ने दावा किया है कि मैनें पिछले महीने समिति की बठैक में अडसुल को इसके बारे में सूचित किया था और इस विषय में राज्य सभा के उपसभापति को पत्र भी लिखा।

अडसुल ने कहा कि मुझे पिछले बैठक के दौरान पता चला था कि यादव कृभको के अध्यक्ष है और यह बात उन्होंने संसदीय समिति के संयुक्त सचिव को बताई थी कि यादव कमेटी के सदस्य पद को छोड़ना चहाते है।

52ए नियम के अनुसार- अस्थाई समिति के विचाराधीन अगर समिति के किसी भी सदस्य का किसी भी मामले में व्यक्तिगत, आर्थिक या प्रत्यक्ष हित निहित है, ऐसा सदस्य स्पीकर को सूचित करेगा और इस संबंध में स्पीकर द्वारा दिया गया निर्णय अंतिम माना जाएगा।

Tags
Show More
Back to top button
Close