महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने सहकारी बैंकों से अपील की है कि वह अपनी ऋण योजना में परिवर्तन करें जिससे की इसका लाभ नए उद्घमियों समेत समाज के अन्य लोगों को भी मिल सके। फड़नवीस हाल ही में आयोजित महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक को संबोधित कर रहे थे, डीएनए की एक रिपोर्ट के अनुसार।
मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से बात करते हुये कहा कि सरकार गन्ना किसानों के हित में कार्य करने के प्रति समर्पित है और किसानों के लिए 2,000 करोड़ रूपए के वित्तीय पैकेज की घोषणा की है। इसके अलावा गन्ना खरीद पर चुकाए जाने वाले टैक्स को भी खत्म किया है।
सरकार गन्ना किसानों के हित में अगले साल इथेनॉल के उत्पादन को बढाने का प्रयास करेगी।
केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा इथेनॉल(गन्ने के गुड़ से बनने वाला एक जैव ईंधन) के उत्पादन को बढ़ाने में सकारात्मक रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे चीनी उद्योगों को भी मदद मिलेगी।