कॉसमॉस बैंक के अध्यक्ष कृष्णकुमार गोयल ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में कॉसमॉस सहकारी बैंक को लॉन्ग टर्म डिपॉजिट् स्वीकार करने की अनुमति प्रदान कर दी है।
श्री गोयल ने आगे कहा कि 5 मई 2015 से सभी ग्राहकों के लिए लॉन्ग टर्म डिपॉजिट् योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के तहत सभी ग्राहकों को उनकी जमा राशि पर 10 प्रतिशत की दर से ब्याज प्रदान किया जाएगा।
इस योजना का कार्यकाल 66 महीनें यानि पांच साल छह महीने होगा और ब्याज का भुगतान प्रति तिमाही में किया जाएगा। तिमाही ब्याज की राशि ग्राहक के खाते में जमा की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत ग्राहक के खाते में 10,000 रूपए होना चाहिए और उसके बाद 1000 रूपए के गुणकों में।
इस योजना में नामांकित करने की सुविधा भी उपलब्ध है। गोयल ने ग्राहकों से अनुरोध किया कि अधिक जानकारी के लिए कॉसमॉस बैंक की निकटम शाखा पर संपर्क करें।
कॉसमॉस सहकारी बैंक एक बहु-राज्य अनुसूचित सहकारी बैंक है जिसका शुभारंभ हुये 109 साल हो गये हैं। बैंक की 7 राज्यों में 140 शाखाएं हैं और मौजूदा समय में बैंक का 26,600 करोड़ रूपए का कारोबार हैं।