दिल्ली के विज्ञान भवन में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूरदर्शन के किसान टीवी चैनल को लॉन्च किया। किसानों और नीति निर्माताओं को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री ने कहा कि “तहसील” को कृषि योजना निर्माण और कृषि विकास की इकाई बनाने की जरूरत है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश को आगे ले जाना है तो हमें गांवों को आगे ले जाना होगा। उन्होंने कहा कि एक समय था जब कृषि अधिकांश सबसे पसंदीदा पेश था, लेकिन बदलते समय में इसमें रूचि घटती जा रही है।
प्रधानमंत्री ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुये कहा कि शास्त्री ने देश के किसानों को गेंहू का उत्पादन करने में आत्मनिर्भर बनाया था। उन्होंने कहा कि उनकी प्रेरणा और भावना की अब भी जरूरत है, ताकि भारत तेल बीज एवं दालों की जरूरत को पूरा करने में आयात पर निर्भर न रहे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि डीडी किसान चैनल के माध्यम से किसानों को बदलते मौसम, वैश्विक बाजारों में परिवर्तन आदि के बारे में सूचित किया जाएगा, ताकि किसान किसी भी समस्या से निपटने के लिये पहले से तैयार रहे सके।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बड़े पैमाने में कृषि से ग्रामीण युवाओं को जोड़ा जाये। उन्होंने कहा कि डीडी किसान चैनल प्रगतिशील किसानों के प्रयासों को उजागर कर सकता है, उनके नयें प्रयाेगों को देशभर में साझा किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री ने किसानों से कृषि के लिये तीन आयामी दृष्टिकोण जैसे संतुलित खेती, पशुपालन और वृक्षारोपण अपनाने के लिये कहा है।
इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह और केंद्रीय राज्य सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री राज्यवर्धन राठौड़ उपस्थित थे।