इफको के प्रबंध निदेशक डॉ यू.एस.अवस्थी अपनी टीम को ट्वीटर के माध्यम से विश्व में वे जहां कही भी हो उनको प्रोत्साहित करते रहते हैं। एमडी ने सोमवार को जॉर्डन की टीम को फॉस्फोरिक एसिड का सबसे अधिक उत्पादन करने पर बधाई दी।
अवस्थी ने ट्वीट में लिखा कि “फॉस्फोरिक एसिड का 90 प्रतिशत से ज्यादा उत्पादन करने पर जिफको की टीम को बहुत-बहुत बधाई”।
जॉर्डन की टीम ने प्रबंध निदेशक को ट्वीट कर धन्यवाद दिया। एक समर्थक संदीप अंभेडकर ने एमडी को बधाई देने पर धन्यवाद दिया।
एक अन्य समर्थक ने लिखा यह सब आपके (डॉ यू.एस.अवस्थी) मार्गदर्शन और प्रयासों का परिणाम है।
इफको और जॉर्डन फॉस्फेट खान कंपनी लिमिटेड (जेपीएमसी) ने अम्मान में मार्च 2008 को मिलकर जॉर्डन इंडियन उर्वरक(जीफको)नामक कंपनी का गठन किया था। 1 दिसम्बर से इफको के इस संयंत्र का कामकाज शुरू हो गया है। यह प्रोजेक्ट $860 मिलियन डॉलर का है।
जॉर्डन फॉस्फेट खान कंपनी लिमिटेड, जॉर्डन में फॉस्फेट खानों में अवल स्थान पर है।