इफको-टोकियो को “भारतीय बीमा पुरस्कार 2015” समारोह के दौरान कई पुरस्कारों से नवाजा गया है। गौरतलब है कि इफको-टोकियो का मुख्यालय गुड़गांव में है और योगेश लोहिया इसका कामकाज देख रहे हैं।
इस अवसर पर इफको के प्रबंध निदेशक डॉ यू.एस.अवस्थी ने इफको-टोकियो के एमडी योगेश लोहिया और टीम को “भारतीय बीमा पुरस्कार 2015” में पुरस्कार जीतने पर बधाई दी।
अवस्थी ने ट्वीट किया कि “इफको टोकियो के एमडी योगेश लोहिया और टीम को “भारतीय बीमा पुरस्कार 2015” में पुरस्कार जीतने पर बहुत-बहुत बधाई।
इस अच्छी खबर की घोषणा करते हुये योगेश लोहिया ने ट्वीट किया कि “मुझे खुशी हो रही बताते हुये कि इफको-टोकियो की टीम ने “भारतीय बीमा पुरस्कार 2015” में तीन पुरस्कार हासिल किये हैं”।
इफको टोकियो की टीम ने “पर्सनल ग्रोथ लीडरस पुस्कार” और “मोस्ट सोशली रेस्पोंसिबल इन्सुरेर अवार्ड” पुरस्कार हासिल किया है।
इफको टोकियो पिछले वित्त वर्ष के दौरान सबसे अधिक प्रीमियम संग्रह करने पर सुर्खियों में छाया हुआ था।
इफको टोकियो बीमा इंश्योरेंस कंपनी की स्थापना 4 दिसंबर 2000 में हुई थी और यह भारतीय किसान उर्वरक सहकारी (इफको) के बीच संयुक्त उद्यम है और यह टोकियो मैरीन और निचिदो फायर ग्रुप, जो जापान की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है, उसके साथ जुड़ा हुआ है।