मानसून के आगमन का स्वागत करते हुए इफको के प्रबंध निदेशक ने वर्षा जल संचयन पर जोर दिया है। डॉ यू.एस अवस्थी ने कहा कि इफको के विभिन्न संयंत्रों में बारिश के पानी को इकट्ठा किया जाता है।
डॉ यू.एस अवस्थी ने ट्वीट में लिखा कि “इस मानसून में वर्षा के पानी को इकट्ठा किया जाए। इफको के सभी संयंत्रों के कार्यालयों में वर्षा के पानी को इकट्ठा किया जाता है।
वॉटर टेबल के गिरते स्तर और भविष्य में जल संकट ने कई एजेंसियों को सतर्क कर दिया है और वे एजेंसियां लोगों को वर्षा जल संचयन के मुद्दे को गंभीरता से लेने को कहे रही है।
वर्षा जल संचयन का उपयोग सिंचाई और अन्य उपयोगों के लिये काम आता है। वर्षा का पानी विभिन्न सतहों जैसे छत, के ऊपर इकट्ठा किया जाता है।