इफको के प्रबंध निदेशक डॉ यू.एस.अवस्थी ने सभी राज्य सहकारी संघों को पत्र लिखकर उन्हें वर्ष 2014-15 के प्रतिष्ठित सहकारिता रत्न और सहकारिता बंधु पुरस्कार के लिए दो योग्य कॉर्पोरेटरों का नाम सुझाने का अनुरोध किया है।
पत्र के अनुसार “जैसा की आपको पता होगा कि इफको हर साल इफको सहकारिता रत्न और सहकारिता बंधु पुरस्कार का आयोजन करता है और इसके लिए सहकारी संस्थाओं से अनुरोध है कि वे इन दो पुरस्कारों के लिए प्रख्यात कॉर्पोरेटरों जिसने सहकारी आंदोलन को आगे बढ़ाने और उसके विकास में नि:स्वार्थ से अपना योगदान दिया है, के नाम भेजें।
यह पुरस्कार वार्षिक आधार पर सम्मानित किया जाता है और पुरस्कार के साथ प्रत्येक कॉर्पोरेटर को पांच लाख रुपये की राशि दी जाती है। यह पुरस्कार नई दिल्ली में आयोजित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल इफको व्याख्यान के अवसर पर प्रदान किया जाता है।
पत्र में लिखा गया है कि प्रत्येक व्यक्ति सहकारी आंदोलन का जाना-माना चेहरा होना चाहिए या फिर सहकारिता में कृषि क्षेत्र के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाई हो, अन्य बातों के अलावा।
आप सभी से अनुरोध है कि 2014-15 पुरस्कार के लिए दो कॉर्पोरेटरों का नाम बताइए और साथ ही उनका विस्तृत बायोडाटा 12 अगस्त 2015 से पहले पहुचाने का व्यवस्था करें।
राज्य सहकारी संघो के अलावा, एनसीयूआई के अध्यक्ष और इफको के निदेशकों को भी कॉर्पोरेटरों का नाम सुझाने को कहा गया है।