किसानों की सबसे बड़ी सहकारी संस्था इफको ने शुक्रवार को “हरित क्रांति के जनक” एम.एस.स्वामीनाथन को उनके 90वें जन्मदिन के अवसर पर बधाई दी। इफको के एमडी ने ट्वीट के जरिए स्वामीनाथन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
डॉ अवस्थी ने ट्वीट में लिखा कि “इफको की ओर से “हरित क्रांति के जनक” एम.एस.स्वामीनाथन को जन्मदिन मुबारक। भारत के विकास में अपका योगदान अपार हैं"।
एम.एस.स्वामीनाथन का जन्म 7 अगस्त 1925 को हुआ था और उन्हें गेहूं के विकास की उच्च उपज किस्मों (HYV) के लिए श्रेय दिया जाता है और उन्होंने सतत विकास को आगे बढ़ाया था।
1960 के दशक में भारत बड़े पैमाने पर अकाल के कगार पर था। एम.एस.स्वामीनाथन ने नॉर्मन बोरलॉग और अन्य वैज्ञानिकों के साथ मिलकर गेहूं के एचआईवी बीज को विकसित किया। इससे भारत में हरित क्रांति आई और भारतीय आनुवंशिकीविद्, एम एस स्वामीनाथन को 'हरित क्रांति के जनक' के रूप में जाना गया।
इफको और स्वामीनाथन दोनों ही किसानों के जीवन में सुधार करने पर बल देते रहें है। यह शायद डॉ अवस्थी ने जन्मदिन पर उन्हें बधाई देकर जाहिर किया।