कृषि

कृषि मंत्री ने राज्य सभा में रिपोर्ट कार्ड पेश की

राज्य सभा में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री मोहनभाई  कुंदरिया ने कहा कि मोदी सरकार ने एक साल में नीम लेपित यूरिया, मृदा स्वास्थ्य कार्ड और राष्ट्रीय कृषि बाजार जैसी कई योजनाओं का शुभारंभ किया है। 

सरकार ने कृषि क्षेत्र को नया आयाम देने की दिशा में कई कदम उठाए हैं। देश में बढ़ती जनसंख्या को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भोजन उपलब्ध और खेती को प्रतिस्पर्धी और लाभदायक बनाने के उद्देश्य के साथ सरकार ने पिछले एक साल के अंदर खेती को बढ़ावा देते हुए कई योजनाओं का शुभारंभ किया है, कंदुरिया ने कहा।

सरकार द्वारा मृदा स्वास्थ्य, किसानों को उसकी उपज का लाभकारी मूल्य प्राप्त करना, कम लागत में खेती, जैसे अन्य मुद्दें पर ध्यान दिया जा रहा है। इसके अलावा बीमा योजना के माध्यम से जोखिम को कम करने पर बल दिया जा रहा है।

अन्य उपलब्धियां जैसे परंपरागत कृषि विकास योजना (पीएमकेवाई), प्रधानमंत्री कृषि सिचांई योजना (पीएमकेएसवाई), राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एनएफएसएम), राष्ट्रीय मिशन के लिए सस्टेनेबल एग्रीकल्चर (एनएमएसए) और आदि।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close