अमूल ब्रांड से दुग्ध उत्पादों का कारोबार करने वाले सहकारी संगठन गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने जेठाभाई पटेल को एक बार फिर अपना चेयरमैन चुना है।
जीसीएमएमएफ ने एक विज्ञप्ति में बताया कि जेठाभाई पटेल को सर्वसम्मति से एक बार फिर जीसीएमएमएफ का अध्यक्ष चुना गया है।
यह महासंघ देश में दूध और दुग्ध उत्पादों का सबसे बड़ा कारोबारी है। इसके उत्पाद अमूल और सागर ब्रांड नाम से बिकते हैं।
पटेल को पहली बार पिछले साल अगस्त में इस पद पर निर्वाचित किया गया था। इससे पहले जनवरी में तत्कालीन अध्यक्ष विपुल चौधरी को विवादों के चलते हटा दिया गया था।