किसानों के जीवन स्तर को सुधारने की दिशा में इफको-टोकियो ने सैफई में उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर सूक्ष्म बीमा योजना का शुभारंभ किया है।
शिवपाल सिंह यादव, उत्तर प्रदेश के सहकारिता और सिंचाई मंत्री और इफको के युवा निदेशक और आईसीए बोर्ड के सदस्य आदित्य यादव के पिता ने किसानों के हित में महत्वाकांक्षी सूक्ष्म वित्त निति का शुभारंभ किया।
इफको के प्रबंध निदेश डॉ यू.एस.अवस्थी अस्वस्थता होने के बावजूद भी उन्होंने यूपी के सहकारिता मंत्री को धन्यवाद दिया। डॉ अवस्थी ने ट्वीट में लिखा कि “इफको टोकियो की सूक्ष्म बीमा निति का शुभारंभ करने के लिए शिवपाल सिंह यादव को बहुत-बहुत धन्यवाद”।
इस अवसर पर आदित्य यादव के अलावा इफको के निदेशक शिशपाल सिंह, राज कुमार त्रिपाठी, इफको टोकियो के अधिकारी एच.ओ.सूरी, राजीव चौधरी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
इफको टोकियो सूक्ष्म बीमा की पहल भारतीय किसानों के जीवत स्तर को सुधारने के लिए की गई है।
जन कल्याण बीमा, जन सुरक्षा बीमा, जनता बीमा योजना, किसान सुविधा बिमा और पशु धन बीमा योजना इफको टोकियो की कुछ बीमा योजनाएं है।