बैंक

कॉसमॉस बैंक ने किया 57 करोड़ का लाभ अर्जित

कॉसमॉस सहकारी बैंक ने वित्त वर्ष 2014-2015 के दौरान 57.64 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। बैंक के अध्यक्ष कृष्णा कुमार गोयल ने इस मौके पर शेयर धारकों के लिए 10 प्रतिशत लाभांश की घोषणा की। बैंक की स्थिति इस वित्तीय वर्ष काफी मजबूत हुई है।

बैंक के अध्यक्ष कृष्णा कुमार गोयल ने 26 सितंबर 2015 को पुणे में आयोजित 109वीं वार्षिक आम बैठक के मौके पर बैंक के बारे में तामाम जानकारियां दी। इस अवसर पर डॉ मुकुंद अभ्यंकर ने सभा को संबोधित किया। बैंक के प्रबंध निदेशक विक्रांत पोंकशे ने भी कॉसमॉस बैंक के बारे में जानकारी दी।

कॉसमॉस बैंक के निदेशक श्रीपाद पांचपोर ने भी आम बैठक को संबोधित किया। इस अवसर पर राजीव शबादे, निदेशक, प्रकाश जोशीराव, जयंत शालीग्राम, प्रहलाद कोकारे, मिलिंद काले, गोविंद क्षीरसागर, डॉ स्मिता जोग, सुनील सबनीस, जितेंद्र शाह और संयुक्त प्रबंध निदेशक सुहास गोखले समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

शुरूआत में, बैंक के अध्यक्ष ने शेयरधारकों का स्वागत किया और उनके साथ वित्तीय आंकड़े को साझा किया। अध्यक्ष ने सूचित किया कि 31 मार्च 2015 बैंक का कुल जमा 15,835 करोड़ रुपये है और अग्रिम 11,159 करोड़ रुपये था। इस वित्त वर्ष के दौरान व्यापार 26992 करोड़ रुपये था। बैंक के उपाध्यक्ष मधुकार आत्रे ने सबको धन्यवाद दिया।

कॉसमॉस सहकारी बैंक के 81,240 सदस्य है और 20 लाख से अधिक ग्राहक है। वर्तमान में बैंक के कुल कर्मचारी संख्या 2,955 है।

कॉसमॉस सहकारी बैंक भारत का प्रमुख बहुराज्य अनुसूचित सहकारी बैंकों में से एक है। बैंक की सात राज्यों में 140 शाखाएं हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close