प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजीटल इंडिया की ओर कदम बढ़ाते हुए आईकेएसएल ने गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध 1,43 मिलियन ऐप में अपने आप को शामिल किया है। यह स्टोर गुगल द्वारा संचालित एक डिजिटल वितरण मंच है।
इफको के प्रबंध निदेशक डॉ यू.एस.अवस्थी ने इस खबर को साझा करते हुए ट्वीट किया कि “मुझे खुशी हो रही है बताते हुए कि आईकेएसएल ने किसानों के लिए एक मोबाइल ऐप ‘इफको किसान’ का शुभारंभ किया है।
अधिक संख्या में किसान इसका लाभ उठाए, डॉ अवस्थी ने इसे हिंदी में भी ट्वीट किया। आईकेएसएल को अतित में किसानों को सशक्त बनाने में कई बार पुरस्कारों से भी नवाजा गया है।
इफको के अन्य संयुक्त उद्यमों में से आईकेएसएल सराहनीय कार्य कर रहा है। यहां तक की अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी इस विचार को महान विचार कहा था। इफको किसान संचार ने ओबामा को ध्यान आकर्षित किया था।
आईकेएसएल इफको और टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल और स्टार मोबीटेल के बीच में संयुक्त उद्यम है। इसका उद्देश्य किसानों को खेती-बाड़ी से जुड़ी जानकारी को मोबाइल फोन के जरिए हासिल करIना है।
Dhan ki kheti kaise karen