देश के सहकारी बैंकों ने लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विभिन्न बीमा योजनाएं के जरिए उन्हें सशक्त बनाने का काम किया है। ये योजनाएं छत्तीसगढ़ राज्य में सफल साबित होती दिख रही है।
शीर्ष बैंक नेफ्सकॉब ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अकेले प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से 40 लाख से अधिक लोंगों ने पालिसी ली है। इस योजना में रायगढ़, राजनांदगांव व रायपुर जिले में तीन लाख से अधिक लोंगों ने बीमा करवाया है।
नेफ्सकॉब के अध्यक्ष अशोक बजाज ने कहा कि इस योजना में रायपुर, राजनांदगांव व दुर्ग जिले के लोगों ने काफी दिलचस्पी दिखाई है। श्री बजाज ने आगे कहा कि सहकारी बैकों के माध्यम से अभी तक 4 लाख 26 हजार लोगों ने इन योजनाओं के तहत बीमा करवाया है।
इन योजनाओं का अभी तक करीब नौ लाख लोगों ने लाभ उठाया है।