किसानों की सबसे बड़ी सहकारी संस्था इफको के संयुक्त प्रबंध निदेशक राकेश कपूर को पेरिस स्थित अंतरराष्ट्रीय उर्वरक उद्योग संघ (आईएफए) के उपाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया है। यह इफको के लिए गर्व का विषय है।
आईएफए उर्वरक क्षेत्र में एक अंतरराष्ट्रीय संस्था हैं जिसके 80 देशों में से 540 सदस्यों हैं। गौरतलब है कि श्री कपूर फर्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और किसानों की सहकारी संस्था इफको के संयुक्त प्रबंध निदेशक हैं। वे पूर्व आईआरएस अधिकारी है और पिछले 15 वर्षों से इफको के साथ जुड़े हुए है।
इफको के एक अधिकारी का कहना है कि इफको के संयुक्त एमडी कपूर सहकारी संस्था का मध्य अप्रैल में ही लेखा परीक्षक को निपटाने का काम सुनिश्चित कर लेते है जो कोई मामूली कार्य नहीं है।
इस मौके पर इफको के एमडी डॉ यू.एस.अवस्थी ने टाइम्स ऑफ इंडिया में कपूर की प्रकाशित खबर को साझा किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि “इफको के संयुक्त प्रबंध निदेशक राकेश कपूर को अंतरराष्ट्रीय उर्वरक उद्योग संघ (आईएफए) के उपाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया है।