भारतीय किसान उर्वरक सहकारी संघ इफको की कांडला और आंवला इकाइयों को सिल्वर और गोल्ड श्रेणी में प्रतिष्ठित ग्रीनटैक पर्यावरण पुरस्कार 2015 से नवाजा गया है। यह पुरस्कार इकाइयों को पर्यावरण को बचाने में योगदान देने के लिए प्रदान किया जाता है।
इफको के प्रबंध निदेशक डॉ यू.एस.अवस्थी ने इकाइयों को अच्छे प्रर्दशन पर बधाई दी। डॉ अवस्थी ने ट्वीट में लिखा कि “इफको कांडला को सिल्वर श्रेणी में ग्रीनटैक पुरस्कार 2015 मिलने पर बहुत-बहुत बधाई”।
इस अवसर पर अवस्थी ने आंवला इकाई की टीम और इकाई के कार्यकारी निदेशक ए.के.महेशवरी को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया कि “इफको आंवला को गोल्ड श्रेणी में ग्रीनटैक पर्यावरण पुरस्कार 2015 मिलने पर बहुत-बहुत बधाई”।
ग्रीनटैक फाउंडेशन का गठन 2000 में पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से हुआ था। यह पर्यावरण प्रबंधन क्षेत्र में शिक्षा और प्रशिक्षण को बढ़ावा देता है, ग्रीनटेक फाउंडेशन की वेबसाइट के अनुसार।