कृभको

कृभको एमडी ने भी ओमिफ्को को बधाई दी

कृभको के प्रबंध निदेशक एन.संबाशिवा राव ने भी इफको, कृभको और ओमान ओयल कंपनी एसएओसी के संयुक्त उद्यम ओमिफ्को के दस वर्ष पूरे होने पर बधाई दी।

कृभको द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार श्री राव ने कहा कि कंपनी बहुत अच्छी तरह से कार्य करने में सक्षम है और इस जुड़े हितधारक उसके अच्छे प्रदर्शन से काफी उत्साहित है।

पाठकों को याद होगा कि इफको के प्रबंध निदेशक डॉ यू.एस.अवस्थी ने भी ओमिफ्को को 10 वर्ष पूरे करने पर बधाई दी थी।

कृभको के एमडी का मानना है कि कंपनी ने देश में उर्वरक क्षमता को पूरे करने में अहम भूमिका निभाई है और कृभको लंबे समय के समझौते के साथ ओमिफ्को से यूरिया का आयात कर रहा है।

 
 
 
 

Tags
Show More
Back to top button
Close