भाजपा नेता ओर पंचमहल डेयरी के अध्यक्ष जेठा भरवाड़ को गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) का उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया है।
जीसीएमएमएफ की स्थापना वर्ष 1973 में हुई एवं पहली बार उपाध्यक्ष का पद बनाया गया। प्रांत ऑफिसर द्वारा कराये गये इस पद के लिए हुए चुनाव में सभी 17 सदस्य यूनियन भी शामिल थी जो राज्य में अमूल उत्पाद सप्लाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
भरवाड़ पंचमहल जिले में स्थित सेहरा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं। वे इस प्रतिष्ठित सहकारी संस्था (जीसीएमएमएफ) के प्रथम उपाध्यक्ष हैं। सबरकंठ जिला कोआपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स यूनियन के अध्यक्ष जेठाभाई पटेल इस समय जीसीएमएमएफ के वर्तमान अध्यक्ष हैं।
यह विश्व की सबसे बड़ी दुग्ध उत्पादक संस्था है जिसका वार्षिक टर्नओवर 21,000 करोड़ रुपये है। यह संस्था प्रतिदिन राज्य के 18,000 गांवों में मौजूद 36 लाख दुग्ध उत्पादकों से 160 लाख लीटर दूध का व्यापार करती है।