उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार उत्तर प्रदेश में इफको-एमसी के उत्पादों को 2वीं वार्षिक एग्री हर्टि टेक के उद्घाटन समारोह के दौरान शुभारंभ किया।
इफको के संयुक्त जीएम योगेन्द्र कुमार ने फेसबुक के जरिए कई फोटो साझा की, जिसमें कुमार मुख्यमंत्री को इफको-एमसी उत्पादों की खूबियों के बारे में बता रहे हैं।
कार्यक्रम में इफको के अधिकारियों समेत किसानों ने भाग लिया।
उर्वरक सहकारी संस्था ने इफको-एमसी के उत्पादों को 10 राज्यों जैसे हरियाणा, पंजाब, गुजरात आदि में अपनी 25,000 सहकारी संस्थाओं के माध्यम से उपलब्ध कराने की योजना बनाई हुई है।
पाठकों को याद होगा कि पिछले साल इफको-एमसी ने 18 उत्पादों का इफको के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक समेत अन्य लोगों ने शुभारंभ किया था।