जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक भिंड के चेयरमैन के लिए बहुप्रतीक्षित चुनाव 23 फरवरी को कराया जाएगा। यह चुनाव संचालक मंडल के विशेष सम्मेलन में होगा।
सहकारिता विभाग ने इसके लिए उपायुक्त सहकारिता विभाग भारत सिंह चौहान को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। निर्वाचन अधिसूचना के मुताबिक 15 एवं 16 फरवरी को संचालकों के लिए नियोजन पत्र दाखिल किए जाएंगे।
17 फरवरी को इन नियोजन पत्रों की जांच होगी और फिर 23 फरवरी को संचालकों का विशेष सम्मेलन होगा।
इसी सम्मेलन में बैंक का नया चेयरमैन चुना जाएगा। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि संबंधितों को निर्वाचन की सूचना दे दी गई है।
सौजन्य- दैनिक भास्कर