सहकार भारती के वरिष्ठ अधिकारी आजकल सहकारिता के हित में आगामी बजट के लिए केंद्रीय मंत्रियों से मिलने में जुटे हुए हैं। गौरतलब है कि 29 फरवरी को बजट पेश किया जाना है।
सहकार भारती के अध्यक्ष ज्योतिंद्र मेहता, संरक्षक सतीश मराठे, गुजरात के नेता कानतीभाई पटेल ने गुरूवार को बजटीय योजना में सहकारिता को शामिल करने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात की।
ज्योतिंद्र मेहता ने फेसबुक पर मुलाकात का ब्यौरा देते हुए लिखा कि “माननीय केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात की और सहकारी बैंकिंग क्षेत्र से आयकर पर छूट देने के विषय पर बातचीत की”।
मेहता ने आगे लिखा कि सुरेश प्रभु ने विस्तृत प्रतिवेदन स्वीकार किया और मामले को वित्त मंत्री के समक्ष रखने का आश्वासन दिया। प्रभु को पोस्ट में प्रतिवेदन की प्रतिलिपि लेते हुए देखा गया है।
सहकारी भारती के नेताओं ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के समक्ष भी मामले को प्रस्तुत किया है। कई सहकारी नेताओँ ने भारतीय सहकारिता से बातचीत में सहकारी भारती के नेताओं के प्रयासों की सराहना की।