किसानों की सबसे बड़ी सहकारी संस्था इफको ने लोकसभा में आधार विधेयक 2016 के पारित होने का स्वागत किया। इफको के प्रबंध निदेशक ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह भारतीय स्थितियों में सर्वव्यापी बिचौलियों के युग का अंत करना है।
डॉ अवस्थी ने ट्वीट में लिखा कि “इफको आधार विधेयक पारित होने का स्वागत करती है”। सब्सिडी वितरण में निर्णायक। किसानों को बधाई”।
अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि “इस कदम से सीधे किसानों को लाभ होगा। आधार विधेयक से बिचौलिया का खात्मा होगा।
गौरतलब है कि लोक सभा में पारित होने के बाद किसी भी परिवर्तन के बिना आधार विधेयक 2016 को मंजूरी मिल गई है। विधेयक को राज्यसभा में धन विधेयक के रूप में सरकार द्वारा पेश किया गया था और संशोधनों के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश द्वारा वापस भेजा गया था।
आधार विधेयक 2016 सरकार द्वारा दी जा रही तमाम सब्सिडी और कल्याणकारी योजनाओं का आधार होगा।