कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री श्री मोहनभाई कुंडारीया ने गुरुवार को रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन किया एवं विश्वविद्यालय में विभिन्न प्रयोगशालाओं का जायजा लिया।
क्षेत्रीय कृषि मेले के साथ-साथ कृषक सम्मान समारोह एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी कार्यशाला के समापन समारोह में भाग लेते हुए श्री कुंडारीया ने कृषि में सहकारिता के उपयोग पर जोर दिया।
कुंडारीया ने घटती हुई भूमि जोत को देखते हुए किसानों को किसान सहकारी समूह के जरिए आधुनिक ढंग से उन्नत बीज एवं उन्नत कृषि यंत्रों का प्रयोग करने का आग्रह किया ताकि राज्यों में कृषि उत्पादन बढ़े एवं किसानों का जीवन स्तर ऊंचा हो।
श्री कुंडारीया ने सभा में उपस्थित किसानों एवं सहकारी से जुड़े लोगों को यह भरोसा दिया कि अगर भारत सरकार की किसान कल्याण योजनाएं जैसे – सॉयल हेल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनाएं समुचित तरीके से लागू होती हैं तो किसानों की आय अगले कुछ वर्षों में जरूर दोगुनी हो जाएगी।
इस अवसर पर सहकारी नेता जैसे अशोक बजाज, अशोक दबबास समेत अन्य नेता मौजूद थे।