कृषि

किसानों में जागरूकता पैदा करने के लिए किसान मेले आयोजित

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय देशभर के 583 कृषि विज्ञान केन्द्रों में किसान मेलों और कृषि प्रदर्शनियों का आयोजन कर रहा है ताकि किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में जागरुक किया जा सके।

03 अप्रैल, 2016 तक 90 स्थानों में इस तरह के मेलों का आयोजन किया गया, जिनमें सांसदों और मंत्रियों सहित गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री राधामोहन सिंह ने मोतीहारी, बिहार में, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री श्री कलराज मिश्र ने कुशीनगर, उत्तर प्रदेश में, जलसंसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री सुश्री उमा भारती ने ललितपुर, उत्तर प्रदेश में कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री मोहन भाई कुनदारिया ने राजकोट, गुजरात में, सासंद श्री शेरसिंह गोबाया ने फिरोजपुर, पंजाब में, श्री अश्वनी कुमार चोपड़ा ने करनाल, हरियाणा में, श्री वीरेन्द्र कश्यप ने शिमला, हिमाचल प्रदेश में, चौधरी बाबू लाल ने आगरा, उत्तर प्रदेश में, श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश में और श्री जगदम्बिका पाल ने सिद्धार्थ नगर में भाग लिया, पीआईबी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार।

इस कार्यक्रम में किसानों को अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा विभिन्न फसलों की सूचना, जानकारी और सलाह, बागवानी, पशुपालन और मुर्गी पालन संबंधी प्रश्नों पर वैज्ञानिकों के साथ संवाद का आयोजन भी किया जा रहा है।

पीआईबी के अनुसार, किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का साहित्य दिया जा रहा है और इसके साथ ही प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किए जा रहे हैं। किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर आधारित फिल्म भी दिखाई जा रही है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close