मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक फ्रांसीसी डेयरी कोलोसस लकटालिस भारत के डेयरी क्षेत्र में अपनी भागीदारी को और अधिक बड़ा रहा है। यह प्रतियोगिता को प्रोत्साहित करेगा और इससे नवीनतम तकनीकों के युग की शुरूआत होगी, अमूल के प्रबंध निदेशक श्री आर.एस.सोढ़ी ने कहा।
दक्षिण भारत की दूसरी सबसे बड़ी डेयरी कंपनी तिरुमाला दूध के बाद, इंदौर स्थित अनिक इंडस्ट्रीज को भी फ्रेंच संगठन लकटालिस ने लेने का मन बना लिया है। एक जानकार सूत्र का कहना है कि लकटालिस ने एक एजेंसी से उत्तर भारत के दूध बाजार में सबसे मजबूत कंपनियों को खोजने को कहा।
सोढ़ी की मुख्य चिंता यह है कि विदेशी डेयरी कंपनियों सीधे भारतीय किसानों से दूध खरीदने और आयात पर निर्भर नहीं रहें।
सोढ़ी ने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि ये कंपनियां सीधे भारतीय किसानों से दूध खरीदेगी और आयात पर निर्भर नहीं रहेगी, जिसकी वजह से भारतीय डेयरी उद्योग के वर्चस्व को नुकसान होगा।
गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) अमूल ने वित्त वर्ष 2015-16 में 23,000 करोड़ रुपये का कारोबार किया है और 2017-18 में 30,000 करोड़ रुपये के कारोबार होने की उम्मीद है।