नेफकब

नफकॉब : शाह ने मेहता को बधाई दी

ज्योतिंद्र मेहता को शहरी सहकारी बैंकों की शीर्ष संस्था नफकॉब का अध्यक्ष चुने जाने पर सहकार जगत के लोगों ने उन्हें जमकर बधाई दी। वहीं गुरूवार को भाजपा अध्यक्ष अमीत शाह ने दिल्ली में उनको जीत पर बधाई दी।

गौरतलब है कि मेहता को हाल ही में अहमदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में गुजरात के राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली ने सम्मानित किया था। कार्यक्रम का आयोजन गुजरात राज्य शहरी बैंक संघ और गुजरात राज्य सहकारी बैंक ने किया था।

इस कार्यक्रम में गुजरात के राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली मुख्य अतिथि थे। राज्य से कई प्रमुख सहकारी नेता जैसे सतीश मराठे, जी.एच.अमीन सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

शहरी सहकारी बैंकों की शीर्ष संस्था नफकॉब का चुनाव हाल ही में नई दिल्ली में हुई था, जहां ज्योतिंद्र मेहता को अध्यक्ष के रूप में चुना गया था। मेहता को 14 वोट मिले।

मेहता राजकोट में मामाजी के नाम से लोकप्रिय है और वे सहकारी संस्थाओं की शीर्ष संस्था एनसीयूआई की बोर्ड पर भी है।

Tags
Show More
Back to top button
Close