इफको के प्रबंध निदेशक डॉ यू.एस.अवस्थी ने सहकारी क्षेत्र और इफको से जुड़े लोगों से जल संरक्षण की अपील की है। अवस्थी ने कहा कि बिना जल के जीवन जीना असमर्थ है।
उन्होंने ट्वीट किया कि “जल, हमारे जीवन में सबसे कीमती है। हमे इसकी जरूरत है। मैं इफको और सहकारी क्षेत्र से आग्रह करता हूं कि जल को बचाया जाए। इसका विवेकपूर्ण तरीके से प्रयोग किया जाए।
विशेषज्ञों का कहना है कि एमडी की अपील महत्व रखती है क्योंकि उर्वरक सहकारी से बड़ी संख्या में किसानों और सहकारी नेता जुड़े हुए है। उन्हें लगता है कि सहकारी समितियों को अवस्थी से प्रेरण लेनी चाहिए और अपनी संस्थाओं में जल संरक्षण को बढ़ावा देना चाहिए।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पानी की कमी से निपटने के लिए हाल ही में लातूर में पानी को ट्रेनों के माध्यम से भेजा गया था।
आज जब भारत में 40 प्रतिशत लोग पानी की कमी से जूझ रहा है, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से बड़े पैमाने पर जल संरक्षण पर अभियान शुरू के लिए कहा है। प्रधानमंत्री ने मौसम विशेषज्ञों की इस भविष्यवाणी की भी चर्चा कि की मानसून भविष्य में अच्छा होगा और यह खबर हम लोगों के लिए बेहद खुशी की खबर है।