कृषि

किसानों को तत्काल नगद ऋण उपलब्ध कराई जाए – अशोक बजाज

लोक सुराज अभियान के अंतर्गत नया रायपुर के ग्राम केन्द्री में पहुंचे अपेक्स बैंक के अध्यक्ष अशोक बजाज ने सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक एवं समिति प्रबंधक को निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्डधारी किसानों को साख सीमा के अंतर्गत नगद ऋण तत्काल उपलब्ध कराई जाए। जो किसान अभी रासायनिक खाद नहीं लेना चाहते केवल नगद ऋण लेना चाहते हैं तो उन्हें 60/40 के अनुपात में नगद राशि दी जाये।

श्री बजाज ने स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, पी.एच.ई. एवं कृषि विभाग से संबंधित शिकायतों का त्वरित निराकरण किया तथा ब्लॉक मेडिकल आफिसर को स्मार्ट कार्ड यथा समय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर श्री बजाज ने सूखा राहत योजना के अंतर्गत किसानों को निःशुल्क बीज भी वितरित किया। कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती अंजनि सिन्हा, जनपद सदस्य श्रीमती हीरा रात्रे, युवराज सिन्हा, नेतराम साहू, पोखन साहू, खेदूराम साहू, हरिनारायण साहू, शिकुन कोसे, मनबहार सिन्हा, गनेशु साहू, कामता साहू, टेकराम साहू, राजेन्द्र सिन्हा, रामचरण साहू एवं विश्राम साहू के अलावा अन्य काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close