देहरादून जिला सहकारी बैंक की नई पहल देहरादून जिले के होराला गांव की एक गरीब औरत प्रेमी देवी के लिए लाभदायक साबित हुई है। गौरतलब है कि प्रेमी देवी के पति देवनारायण की मृत्यु लोन लेने के दो महीने बाद हो गई थी।
बीमा कंपनी डीएचएफएल ने लोन की शेष राशि जमा की। जिले में इस योजना का यह पहला केस है, देहरादून जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष के.एस.राणा ने प्रेम सम्मेलन में सूचित किया।
मीडिया कर्मियों से बातचीत में राणा ने कहा कि देहरादून जिला सहकारी बैंक ने पिछले साल डीएचएफएल बीमा कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था। समझौते के अनुसार लोन लेने वाले व्यक्ति का बीमा भी किया जाएगा।
बैंक के कछारी मुख्यालय में पिछले सप्ताह प्रेमी देवी को चेक सौंपा गया। 2.5 लाख रुपये की बीमा राशि भी देहरादून जिला सहकारी बैंक से प्रेमी देवी को भुगतान की गई ।
इस अवसर पर सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष, मानवेंद्र सिंह, एमडी, जे.के.विष्ट, डीएचएफएल, हेड, मोहन सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।