प्रदेश के शीर्ष सहकारी बैंक अपेक्स बैंक से लेकर जिला स्तर के सहकारी बैंक रिजर्व बैंक, आरबीआई के नियमों का खुला उल्लंघन कर रहे हैं। नाबार्ड द्वारा किए गए निरीक्षण में सहकारी बैंकों में गंभीर खामियां सामने आई हैं, एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक
नाबार्ड के निरीक्षण में यह पाया गया कि सहकारी बैंक केवाईसी नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। हालत यह है कि 10 लाख रुपए तक के कैश ट्रांजेक्शन तक का रिकॉर्ड नहीं रखा जा रहा। सभी बैंकों को केंद्री के फाइनेंसियल इंटेलीजेंस यूनिट को रिकॉर्ड भेजना होता है, वह रिकॉर्ड भी सहकारी बैंक नहीं भेज रहे हैं।
सहकारी बैंकों की कार्यप्रणाली पर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। सहकारी बैंकों के कामकाज का तरीका प्रोफेशनल नहीं रहा। हाल ही नाबार्ड की टास्कफोर्स की बैठक में सहकारी बैंकों द्वारा आरबीआई के नियमों का उल्लंघन करने पर गहरी नाराजगी जताई गई है।
नाबार्ड के सख्त रुख अपनाने के बाद सहकारिता रजिस्ट्रार ने सभी सहकारी बैंकों को सख्त चिट्ठी जारी करके आरबीआई के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं, नियमों का पालन नहीं होने पर बैंकों के जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है।