इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए डीएपी और एनपीके के दामों में कटौती की है। किसानों की सबसे बड़ी सहकारी संस्था इफको ने डीएपी और एनपीके उर्वरकों पर प्रति टन 1000 रुपये रेट घटाए हैं।
सहकारी संस्था के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी ने इफको की 45वीं आम सभा में फर्टिलाइजर की कीमतें घटाने का ऐलान किया।
डॉ अवस्थी ने कहा कि यह नई कीमत लागू होने के बाद से डीएपी और एनपीके खाद के प्रत्येक बैग की कीमत 50 रुपये कम हो जाएगी। नई दरें इफको के सभी किसान सेवा केंद्रों, सहकारी समितियों और कोआपरेटिव मार्केटिंग समितियों पर लागू हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि इफको इस वर्ष तीन नवंबर को अपनी स्थापना के 50वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। इस मौके पर इस संस्था ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए यह नई सौगात दी है। गिल्लाखेड़ा ने कहा कि ये संस्था की तरफ से किसानों के लिए एक उपहार और सेवा है।
गौरतलब है कि इन उर्वरकों के दाम घटने से इफको पर 530 करोड़ रु. का अतिरिक्त बोझ आएगा। इफको दुनिया का सबसे बड़ा फर्टिलाईजर कोआपरेटिव है। जिसका देश में सालाना उत्पादन 324 लाख टन है। देश में उपयोग होने वाले कुल उर्वरकों का 47 फीसदी देश में उत्पादन होता है। बाकी आयात किया जाता है।