सहकारी बैंकों की शीर्ष संस्था नफस्कॉब के अध्यक्ष दिलीप भाई संघानी ने पिछले सप्ताह संस्था के पदाधिकारियों के साथ केरल के मुख्यमंत्री विजयन पिनारयी से मुलाकात की। गौरतलब है कि मुलाकात शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद हुई।
नफस्कॉब के प्रबंध निदेशक भीमा सुब्रमण्यम ने फेसबुक वॉल के जरिए तस्वीरों को साझा किया।
बाद में, भारतीय सहकारिता से बातचीत में संघानी ने कहा कि “यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी, लेकिन हमने सहकारिता के विषय पर संक्षेप में चर्चा की।
सूत्रों का कहना है कि संघानी ने पिनारयी विजयन को चुनाव जीतने पर बधाई दी और केरल के सहकारी आंदोलन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा भी की।