दिल्ली समेत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अमूल ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। एक लीटर और आधा लीटर पाउचों में दूध की कीमत एक रुपये बढ़ाई गई है। यह मूल्य वृद्धि शुक्रवार से प्रभावी होगी, मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक।
अमूल के प्रबंध निदेशक आर. एस. सोढी ने बताया कि पिछले दो वर्षों में दूध की खरीद कीमत करीब 19-20 फीसद बढ़ने की वजह से हमने दिल्ली-एनसीआर में दाम बढ़ाने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों में पहली बार अमूल दूध की कीमत बढ़ाई गई है।
दिल्ली-एनसीआर के बाद अमूल गुजरात और महाराष्ट्र जैसे दूसरे क्षेत्रों में भी दूध की कीमत बढ़ाने की योजना बना रहा है।