केंद्र ने दाल की कीमत उंची बने रहने के बीच सहकारी संस्थान एनसीसीएफ को मोबाइल वैन के जरिये तुअर और उड़द दाल 120 रुपये किलो के भाव पर राष्ट्रीय राजधानी में बेचने का निर्देश दिया। दिल्ली में मदर डेयरी का सफल और केंद्रीय भंडार कम कीमत पर दाल पहले से बेच रहे हैं, मीडिया रिपोर्टों के अनुसार।
उपभोक्ता मामलों के सचिव हेम पांडे की अध्यक्षता में इंटर-मिनिस्ट्रियल समीक्षा बैठक हुई जिसमें नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन आफ इंडिया (एनसीसीएफ) द्वारा दाल बेचने का फैसला किया गया।
एनसीसीएफ तुअर और उड़द दाल मोबाइल वैन के जरिये दिल्ली में 120 रुपये किलो के भाव पर बेचेगी। सचिव ने उम्मीद जताई कि दाल उचित भाव पर उपलब्ध कराने के लिये दूसरे राज्य भी इस प्रकार के कदम उठाएंगे।
बैठक में खाद्य, कृषि मंत्रालय, आर्थिक मामलों के विभाग, राजस्व विभाग, वाणिज्य विभाग तथा सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय, एमएमटीसी तथा नफेड के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।