दुनिया में गरीबों की बड़ी संख्या का जिक्र करते हुए इफको के प्रबंध निदेशक डॉ यू.एस.अवस्थी ने कहा कि तीन चौथाई से अधिक गरीब ग्रामीण इलाकों में रहते है और अकेले कृषि ही उन्हें जीवन जीने में मदद करता है।
इसे रेखांकित करते हुए उन्होंने ट्वीट किया हमें कृषि को बढ़ावा देने की जरूरत है क्योंकि दुनिया में तीन चौथाई गरीब ग्रामीण इलाके में रहते हैं और जीवन जीने के लिए कृषि पर निर्भर है।
इफको के प्रबंध निदेशक ने कहा कि इफको किसानों के लिए प्रतिबद्ध है और उर्वरक सहकारी किसानों को सेवाएं प्रदान करता रहेगा।
इफको की पूरे भारत में उपस्थिति है। डॉ अवस्थी ने दावा किया कि इफको लेह लद्दाख और दक्षिण में कोच्चि के किसानों को सेवाएं प्रदान करता है। इसकी पहुंच पूर्व और पश्चिम के जैसलमेर में भी है।
उन्होंने ट्वीट किया कि “इफको हमेशा किसानों को सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसकी पहुंच कश्मीर,कोच्चि,जसलमेर से लेकर सुंदरबनस तक है।
पिछले साल भारतीय सहकारिता ने देश के दक्षिणी हिस्से में इफको की पहुंच से जुड़ी कई कहानियां पेश की थी।
इफको की 12-14 पुरुषों की टीम ने कारगिल और लेह में भारतीय सेना की मदद ली थी।