किसानों की सबसे बड़ी सहकारी संसथा इफको ने अपने डीएपी (खाद) का दाम कम कर दिया। प्रति बोरा (50 किलो) 85 रुपए कम। अब किसानों को एक बोरा डीएपी 1154 रुपए में मिलेगा।
इफको, किसानों तक डीएपी को पहुंचाने, बेचने वाली एजेंसियों (डीलर, कृषक समितियां) को इसे 1125 रुपए में देगा। कृभको, डीएपी का दाम पहले ही कम कर चुका है। यह प्रति बोरा (50 किलो) 1125 रुपए के करीब है, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार।
ऐसा खाद की आयात नीति, जो पूरी तरह खुले कारोबार पर आधारित है, के चलते हुआ है। बड़ी मात्रा में दूसरे देशों के आए खाद/उर्वरक ने खाद बाजार को टफ कर दिया है। कंपनियों की प्रतियोगिता में किसान फायदे में हैं।
दाम कम होने की खास वजह यही है। और इसी के चलते राज्य के गोदामों में जरूरत से ज्यादा यूरिया पिछले महीने से ही पड़ा हुआ है।