राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 22 जुलाई, 2016 तक 692.98 लाख हेक्टयर क्षेत्र में बुवाई कर ली गई है, पीआईबी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार।
पिछले वर्ष इस अवधि तक 671.01 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई हुई थी।
मिली सूचना के अनुसार धान की बुआई/ रोपनी 183.06 लाख हेक्टेयर, दालों की 90.17 लाख हेक्टेयर, मोटे अनाजों की 130.80 लाख हेक्टेयर, तिलहन की 149.16 लाख हेक्टेयर, गन्ने की 45.41 लाख हेक्टेयर तथा कपास की 86.86 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई कर ली गई है।