केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने बिहार के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों के फसल बीमा आवेदन एवं बैकों द्वारा प्रीमियम काटने की तिथि को 31 अगस्त, 2016 रखने की अनुमति दे दी है।
पाठकों को याद होगा कि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय से विभिन्न राज्यों ने बीमा प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया था। आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा करने में हुई देरी और नोटिफिकेशन में देरी के चलते सहित विभिन्न कारणों से यह अनुरोध किया गया था।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन को लेकर भी यह पहला सत्र है। इसी को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय ने राज्यों की मांग पर ध्यान दिया और अंतिम तिथि को बढ़ाने का फैसला लिया था।
इस मामले पर विचार करते हुए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने बीमा प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त तक बढाने का फैसला किया।