गुजरात के आनंद स्थित जीसीएमएमएफ (अमूल) की मौजूदगी सोशल मीडिया पर देश के सहकारी क्षेत्र में सबसे ज्यादा देखने को मिली है।
इस सूचना को साझा करते हुए, अमूल.कॉम ने ट्वीट किया कि “50 हजार से अधिक समर्थक ट्वीटर पर हमे फॉलो कर रहे है, इसके लिए सभी को धन्यवाद”।
अमूल की तुलना में कई सहकारी समितियों की पहुंच सामाजिक मीडिया पर नगण्य है।
कई सहकारी समितियां जैसे कृभको अपनी उपस्थिति अभी तक सोशल मीडिया पर दर्ज भी नहीं करा पाई है।
इफको ने मामूली सी शुरुआत की लेकिन फॉलोवर की संख्या में अभी तक 5 हजार को भी पार नहीं किया है। संस्था के एमडी डॉ यू.एस.अवस्थी के फॉलोवर करीब 11 हजार हैं।
वैश्विक सहकारी संस्था आईसीए जो दुनिया भर के देशों में सैकड़ों की संख्या में मौजदूगी का दावा करती है, उसके भी फॉलोवर की संख्या निराशाजनक है।
आईसीए सोशल मीडिया पर 2009 में शामिल हुई थी। वहीं इफको और अमूल दो साल से सोशल मीडिया पर उपस्थित है।
अमूल हाल ही के दिनों में रियो ओलंपिक में भारतीय दल को प्रायोजित करने के लिए सुर्खियों में था। इस मुद्दे पर ट्वीट किया कि “दूध दुनिया का मूल उर्जा पेय है। अमूल को रियो ओलंपिक में भारतीय टीम को प्रायोजित करने पर गर्व है”।