भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर का नाम फाइनल हो गया है। रघुराम राजन के बाद उर्जित पटेल इस पद को संभालेंगे। फिलहाल उर्जित रिजर्व बैंक के डेप्युटी गवर्नर थे और उनका नाम गवर्नर की रेस में सबसे आगे चल रहा था।
केंद्र सरकार ने शनिवार को उनके नाम की घोषणा की। वह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के 24वें गवर्नर होंगे।
पटेल के नाम की घोषणा किए जाने का सभी ने स्वागत किया है। रिजर्व बैंक के डेप्युप्टी गवर्नर एस.एस. मूंदड़ा ने कहा है कि उर्जित पटेल के रिजर्व बैंक का गवर्नर बनने से बेहतर निरंतरता बनी रहेगी। उन्होंने पटेल को स्पष्ट विचारों वाला व्यक्ति बताया जो कुछ बदलाव ला सकते हैं।
मूंदड़ा ने कहा, ‘हम सभी बहुत प्रसन्न हैं। साथ में काम करने की वजह से उनके साथ बेहतर मेलजोल और निरंतरता बनी रहेगी। उनके इस बात की बेहतर समझ है कि क्या चल रहा है।’
भारतीय स्टेट बैंक की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने उर्जित पटेल को रिजर्व बैंक का गवर्नर नियुक्त किए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा, ‘मौद्रिक नीति की रूपरेखा में मुद्रास्फीति लक्ष्य तय किए जाने के मामले को संस्थागत रूप देने के मुद्दे पर पटेल की काफी संलिप्तता रही है।
सौजन्य : नवभारत टाइम्स