आईसी-एपी की क्षेत्रीय सभा की तैयारियों की देखरेख के लिए गठित समन्वय समिति ने भारतीय प्रतिनिधियों के पंजिकरण शुल्क में कटौती करने का फैसला लिया है।
गौरतलब है कि समिति करीब 12 बार बैठ चुकी है लेकिन इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित की कोई खबर नहीं है। इसके लिए एनसीयूआई और समन्वय समिति के अध्यक्ष चंद्र पाल सिंह यादव ने कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, दिलीप भाई संघानी और जी.एच.अमिन से समर्थन मांगा है। लेकिन प्रधानमंत्री कार्यलय से ठोस पुष्टि अभी तक नहीं आई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुष्टि का इंतजार हो रहा है। हालांकि हमने नई दिल्ली स्थित अशोका होटल बुक किया है, लेकिन प्रधानमंत्री की पुष्टि के बाद यह विज्ञान भवन में स्थानांतरित किया जा सकता है, समिति के एक सदस्य ने बताया।
बैठक पिछले सप्ताह हुई थी और भारतीय प्रतिनिधियों के लिए पंजिकरण शुल्क को 250 डॉलर से घटाकर 150 डॉलर तक कम किया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि ज्यादा से ज्यादा लोग बैठक में भाग ले सके, समन्वय समिति में इफको की तरफ से प्रतिनिधि तरुण भार्गव ने सूचित किया।
इस समारोह में 500 से अधिक सहकारी नेताओं के भाग लेने की संभावना है। एनसीयूआई सूत्रों का कहना है कि विदेशी प्रतिनिधियों की संख्या करीब 250 होगी। हम सितंबर के पहले सप्ताह फिर मिलेंगे, भार्गव ने कहा।
पाठकों को याद होगा कि आईसीए ने अपनी क्षेत्रीय सभा को नई दिल्ली में आयोजन करने का फैसला लिया था। आईसी-एपी की बैठक 15-19 नवंबर 2016 होनी है।