कृषि

सिंह ने इंडोनेशियाई सांसदों के शिष्‍टमंडल से मुलाकात की

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री राधा मोहन सिंह ने कहा है कि भारत और इंडोनिशिया कृषि में मिलकर काम कर रहे हैं और दोनों देशों का मानना है कि इस क्षेत्र में साथ काम करने की असीम संभावनाएं हैं।

श्री राधा मोहन सिंह ने यह बात कृषि भवन, नई दिल्ली में आयोजित इंडोनेशिया की ग्रेट मूवमेंट पार्टी के शिष्टमंडल के साथ हुई बैठक में कही। इंडोनेशिया के 15 सदस्यों वाले शिष्टमंडल की अगुवाई वहां के सांसद श्री एच. अहमद मुज़ानी कर रहे थे।

उन्होंने आगे कहा कि कहा कि भारत और इंडोनेशिया की अर्थव्‍यवस्‍था मोटे तौर पर कृषि आधारित है, इसलिए कृषिगत शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में की गई प्रगति को देखते हुए दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों का वृहद परिदृश्‍य मौजूद है।

दोनों पक्षों ने भारत और इंडोनेशिया के बीच आर्थिक और राजनैतिक संबंधों को नये आयाम पर पहुंचाने पर जोर दिया।

भारत और इंडोनेशिया ने 2008 में कृषि के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए थे और भारत और इंडोनेशिया के संयुक्‍त कार्य समूह की तीसरी बैठक का आयोजन 18-19 नवंबर, 2015 को हुआ था। भारत और इंडोनेशिया जी-20 जैसे अंतर्राष्‍ट्रीच मंचों पर भी साझा जिम्‍मेदारी निभा रहे हैं, पीआईबी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close