राज्यों से

चीन के सहकारी नेताओं का इफको में स्वागत

चीन के अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार निदेशक श्री जैंग वेंग शू के साथ आए 5 सदस्यी प्रतिनिधि मण्डल ने इफको के एमडी डॉ यू.एस.अवस्थी से नई दिल्ली स्थित इफको सदन में मुलाकात की।

इस बैठक के दौरान कृषि निवेश एवं अन्य क्षेत्रों में विभिन्न देशों की सहकारी संस्थाओं के मध्य व्यापारिक संबंध बनाए जाने पर जोर दिया गया।

बैठक के उपरान्त दोनों देशों के बीच कई बिन्दुओं पर समझौता हुआ जिसमें चीन से आधुनिक मशीनरी, कलपुर्जे व आवश्यक सामग्री आयात करना एवं भारत देश में संयुक्त उद्यम लगाना, कृषि उपकरणों के अतिरिक्त सहकारिता के क्षेत्र में व्यवसाय के अवसर बनाना, सहकारिता में विकास एवं संस्कृति का आदान-प्रदान मुख्य हैं।

समझौते के उपरान्त यह दल भारत में हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के भ्रमण पर गयां भ्रमण का उद्देश्य भारतीय किसानों की खेती में प्रयुक्त होने वाली कृषि मशीनरी का गहन अध्ययन करना था।

यह दल भारत की स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार जुताई से लेकर कटाई तक के लिए आवश्यक सभी उपकरणों को आधुनिक रूप से विकसित करने का कार्य करेगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close