एनसीयूआई

नहीं रहे एनसीयूआई के पूर्व सीई डॉ दिनेश

सहकारी संस्थाओं की शीर्ष संस्था एनसीयूआई के पूर्व मुख्य कार्यकारी और सहकारी दुनिया के जाने माने चेहरे डॉ दिनेश की मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने 5 साल एनसीयूआई में सीई के रूप में कार्यभार संभाला था।

बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात जब वह अपने घर पहुंचकर खाना खाने के लिए गए तो खाना खाने के बाद दिनेश को दिल में दर्द हुआ।

दिनेश को महरौली के पास स्थित भगवती अस्पातल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मैक्स अस्पताल भेजा। मैक्स अस्पताल में वे मृत लाए गए।

उन्होंने एनसीयूआई में सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और उनके प्रयासों की वजह से संस्था ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई थी। दिनेश ने 2013 में 16 वें भारतीय सहकारी कांग्रेस के आयोजन में कठोर परिश्रम किया था।

अंतिम संस्कार में एनसीयूआई के उपाध्यक्ष डॉ बिजेन्द्र सिंह, एनसीसीटी के सचिव, मोहन मिश्रा, इफको डीजीएम, तरूण भार्गव समेत शीर्ष संस्था के अधिकारियों ने भाग लिया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close